IPL 2023: 11 साल बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली चारों टीमों के कप्तान भारतीय, अब तक सिर्फ दो बार हुआ ऐसा, जानें

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 धीरे-धीरे अपने अंजाम तक पहुंचने जा रहा है। आज से प्लेऑफ के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। प्लेऑफ में फाइनल समेत चार मुकाबले खेले जाएंगे। मंगलवार को पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी। वहीं, बुधवार को एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जाएंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। इसके बाद शुक्रवार को क्वालिफायर-दो खेला जाएगा। रविवार को फाइनल खेला जाना है। 11 साल बाद आईपीएल में ऐसा हुआ है जब प्लेऑफ या यूं कहें अंतिम-चार में पहुंचने वाली चारों टीमों के कप्तान भारतीय हैं। इससे पहले ऐसा सिर्फ एक बार 2012 में हुआ था। आइए जानते हैं…

IPL 2023 Indian Players as Captain Who Reached in Playoffs Know Records CSK MI LSG and GT

हार्दिक पांड्या, महेंद्र सिंह धोनी, क्रुणाल पांड्या, रोहित शर्मा- फोटो : IPL/BCCI 

पहले जानते हैं कि प्लेऑफ में कैसे खेले जाते हैं मुकाबले?
लीग राउंड में शीर्ष पर रहने वाली चार टीमें प्लेऑफ में पहुंचती हैं। पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलते हैं। वहीं, तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम के लिए हर मुकाबला वर्चुअल नॉकआउट होता है। पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम क्वालिफायर-वन खेलती है, जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को एलिमिनेटर खेलना होता है। क्वालिफायर-वन में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचती है। वहीं, हारने वाली टीम को एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम के साथ क्वालिफायर-टू खेलना होता है। एलिमिनेटर में हारने वाली टीम का सफर खत्म हो जाता है। क्वालिफायर-टू में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचती है, जबकि हारने वाली टीम का सफर खत्म हो जाता है। 

IPL 2023 Indian Players as Captain Who Reached in Playoffs Know Records CSK MI LSG and GT

राजस्थान रॉयल्स – फोटो : ट्विटर @rajasthanroyals 

आईपीएल में क्वालिफायर के तहत फाइनल में पहुंचने का नियम 2011 में आया था। उससे पहले सेमीफाइनल के तर्ज पर अंतिम चार के मुकाबले खेले जाते थे। 2008 से लेकर अब तक सिर्फ दो बार- 2012 और 2023 में ऐसा हुआ है जब अंतिम-चार में पहुंचने वाली चारों टीमों की कमान किसी भारतीय खिलाड़ी ने संभाली है। बाकी सीजन में अंतिम-चार में एक विदेशी कप्तान जरूर रहा है। आइए जानते हैं कि आईपीएल 2008 से लेकर 2023 तक किन टीमों ने प्लेऑफ में जगह बनाई और उनके कप्तान कौन रहे-

आईपीएल 2008 में अंतिम-4 में पहुंचने वाली टीमें

टीमकप्तान
राजस्थान रॉयल्सशेन वॉर्न
किंग्स इलेवन पंजाबयुवराज सिंह
चेन्नई सुपर किंग्समहेंद्र सिंह धोनी
दिल्ली डेयरडेविल्सवीरेंद्र सहवाग

आईपीएल 2009 में अंतिम-4 में पहुंचने वाली टीमें

टीमकप्तान
दिल्ली डेयरडेविल्सवीरेंद्र सहवाग
चेन्नई सुपर किंग्समहेंद्र सिंह धोनी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौरअनिल कुंबले
डेक्कन चार्जर्सएडम गिलक्रिस्ट

आईपीएल 2010 में अंतिम-4 में पहुंचने वाली टीमें

टीमकप्तान
मुंबई इंडियंससचिन तेंदुलकर
डेक्कन चार्जर्सएडम गिलक्रिस्ट
चेन्नई सुपर किंग्समहेंद्र सिंह धोनी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौरअनिल कुंबले

आईपीएल 2011 में अंतिम-4 में पहुंचने वाली टीमें

टीमकप्तान
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौरडेनियल विटोरी
चेन्नई सुपर किंग्समहेंद्र सिंह धोनी
मुंबई इंडियंससचिन तेंदुलकर
कोलकाता नाइटराइडर्सगौतम गंभीर

आईपीएल 2012 में अंतिम-4 में पहुंचने वाली टीमें

टीमकप्तान
दिल्ली डेयरडेविल्सवीरेंद्र सहवाग
कोलकाता नाइटराइडर्सगौतम गंभीर
मुंबई इंडियंसहरभजन सिंह
चेन्नई सुपर किंग्समहेंद्र सिंह धोनी

आईपीएल 2013 में अंतिम-4 में पहुंचने वाली टीमें

टीमकप्तान
चेन्नई सुपर किंग्समहेंद्र सिंह धोनी
मुंबई इंडियंसरिकी पोंटिंग/रोहित शर्मा
राजस्थान रॉयल्सराहुल द्रविड़
सनराइजर्स हैदराबादकैमरन व्हाइट

आईपीएल 2014 में अंतिम-4 में पहुंचने वाली टीमें

टीमकप्तान
किंग्स इलेवन पंजाबजॉर्ज बेली
कोलकाता नाइटराइडर्सगौतम गंभीर
चेन्नई सुपर किंग्समहेंद्र सिंह धोनी
मुंबई इंडियंसरोहित शर्मा

आईपीएल 2015 में अंतिम-4 में पहुंचने वाली टीमें

टीमकप्तान
चेन्नई सुपर किंग्समहेंद्र सिंह धोनी
मुंबई इंडियंसरोहित शर्मा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौरविराट कोहली
राजस्थान रॉयल्सस्टीव स्मिथ

आईपीएल 2016 में अंतिम-4 में पहुंचने वाली टीमें

टीमकप्तान
गुजरात लायंससुरेश रैना
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौरविराट कोहली
सनराइजर्स हैदराबादडेविड वॉर्नर
कोलकाता नाइटराइडर्सगौतम गंभीर

आईपीएल 2017 में अंतिम-4 में पहुंचने वाली टीमें

टीमकप्तान
मुंबई इंडियंसरोहित शर्मा
राइजिंग पुणे सुपरजाएंटस्टीव स्मिथ
सनराइजर्स हैदराबादडेविड वॉर्नर
कोलकाता नाइटराइडर्सगौतम गंभीर

आईपीएल 2018 में अंतिम-4 में पहुंचने वाली टीमें

टीमकप्तान
सनराइजर्स हैदराबादकेन विलियम्सन
चेन्नई सुपर किंग्समहेंद्र सिंह धोनी
कोलकाता नाइटराइडर्सदिनेश कार्तिक
राजस्थान रॉयल्सअजिंक्य रहाणे

आईपीएल 2019 में अंतिम-4 में पहुंचने वाली टीमें

टीमकप्तान
मुंबई इंडियंसरोहित शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्समहेंद्र सिंह धोनी
दिल्ली कैपिटल्सश्रेयस अय्यर
सनराइजर्स हैदराबादकेन विलियम्सन

आईपीएल 2020 में अंतिम-4 में पहुंचने वाली टीमें

टीमकप्तान
मुंबई इंडियंसरोहित शर्मा
दिल्ली कैपिटल्सश्रेयस अय्यर
सनराइजर्स हैदराबादडेविड वॉर्नर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौरविराट कोहली

आईपीएल 2021 में अंतिम-4 में पहुंचने वाली टीमें

टीमकप्तान
दिल्ली कैपिटल्सऋषभ पंत
चेन्नई सुपर किंग्समहेंद्र सिंह धोनी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौरविराट कोहली
कोलकाता नाइटराइडर्सइयोन मॉर्गन

आईपीएल 2022 में अंतिम-4 में पहुंचने वाली टीमें

टीमकप्तान
गुजरात टाइटंसहार्दिक पांड्या
राजस्थान रॉयल्ससंजू सैमसन
लखनऊ सुपर जाएंट्सकेएल राहुल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौरफाफ डुप्लेसिस

आईपीएल 2023 में अंतिम-4 में पहुंचने वाली टीमें

टीमकप्तान
गुजरात टाइटंसहार्दिक पांड्या
चेन्नई सुपर किंग्समहेंद्र सिंह धोनी
लखनऊ सुपर जाएंट्सकेएल राहुल/क्रुणाल पांड्या
मुंबई इंडियंसरोहित शर्मा

भारतीय खिलाड़ियों के नेतृत्व में 12 बार टीमें खिताब जीतीं

IPL 2023 Indian Players as Captain Who Reached in Playoffs Know Records CSK MI LSG and GT

गुजरात टाइटंस की टीम पिछली बार चैंपियन बनी थी – फोटो : PTI 

अब तक 15 सीजन में से 12 सीजन में ऐसा हुआ है जब टीमें भारतीय कप्तान के नेतृत्व में खिताब जीती हों। मुंबई की टीम पांच बार रोहित शर्मा की कप्तानी में, चेन्नई की टीम चार बार धोनी की कप्तानी में, कोलकाता की टीम दो बार गौतम गंभीर की कप्तानी और गुजरात टाइटंस की टीम एक बार हार्दिक की कप्तानी में चैंपियन बनी है। सिर्फ 2008 में राजस्थान की टीम शेन वॉर्न, 2009 में डेक्कन चार्जर्स की टीम एडम गिलक्रिस्ट और 2016 में हैदराबाद की टीम डेविड वॉर्नर यानी किसी विदेशी कप्तान के नेतृत्व में खिताब जीत पाई थी। अब इस सीजन में भी किसी भारतीय खिलाड़ी के नेतृत्व में ही टीम चैंपियन बनेगी।

आईपीएल की विजेता टीम

टीमसालकप्तान
राजस्थान रॉयल्स2008शेन वॉर्न
डेक्कन चार्जर्स2009एडम गिलक्रिस्ट
चेन्नई सुपर किंग्स2010महेंद्र सिंह धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स2011महेंद्र सिंह धोनी
कोलकाता नाइटराइडर्स2012गौतम गंभीर
मुंबई इंडियंस2013रोहित शर्मा
कोलकाता नाइटराइडर्स2014गौतम गंभीर
मुंबई इंडियंस2015रोहित शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद2016डेविड वॉर्नर
मुंबई इंडियंस2017रोहित शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स2018महेंद्र सिंह धोनी
मुंबई इंडियंस2019रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस2020रोहित शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स2021महेंद्र सिंह धोनी
गुजरात टाइटंस2022हार्दिक पांड्या