छत्तीसगढ़: प्रदेश के इस जिले में लू जैसे हालात, तापमान रहा 45 डिग्री के पार

रायपुर । अप्रैल में गर्मी से राहत देने के बाद मई में मौसम ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ ही अब लू के भी हालात बनते दिखाई दे रहे हैं। सोमवार को सक्ती में लू जैसा तापमान दर्ज किया गया, जो प्रदेशभर में सर्वाधिक 45.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान नारायणपुर में 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेशभर के आगामी दो दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, हालांकि अगले दो दिनों तक मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की ही संभावना है। वहीं, मौसम विज्ञानियों के अनुसार दो दिनों के बाद अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बदलाव होने के संकेत देखने को मिल रहे हैं।