छत्तीसगढ़: दूल्हा-दुल्हन ने छाता ओढ़कर लिए फेरे, लोग कहते रहे-जल्दी-जल्दी, VIDEO ‌वायरल

कवर्धा। जिले में एक शादी में तेज बारिश होने लगी तो दूल्हा-दुल्हन ने छाता ओढ़कर ही 7 फेरे ले लिए। आस-पास मौजूद लोग हंसते रहे। लोगों ने कहा-जल्दी-जल्दी कर लो। वहीं पंडित ने भी घर के भीतर से ही मंत्र पढ़े। जिसके बाद शादी संपन्न हुई।

इस अनोखी शादी का वीडियो अब वायरल हो गया है। - Dainik Bhaskar

इस अनोखी शादी का वीडियो अब वायरल हो गया है।

अब इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं। यह वीडियो जिले के पंडरिया इलाके का बताया जा रहा है। यहां पिछले 5 दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है।

लोग बजाते रहे तालियां

इस बीच यह वीडियो भी सामने आ गया है। जिसमें दूल्हा और दुल्हन मंडप के नीचे छाता ओढ़कर फेरे लेते हुए नजर आ रहे हैं। घर के अंदर बैठे लोग तालियां बजा रहे हैं। कुछ लोग जोड़े को हंस-हंसकर चिढ़ा भी रहे हैं। चूंकि मंडप के ऊपर पत्तियां बिछाई जाती हैं। इस वजह से बारिश का पानी नीचे आ रहा था।

बताया गया है कि शादी की रस्में पूरी हो गई थीं। मगर फेरे नहीं हो पाए थे। इस वजह से घर के लोगों ने इस तरह से बरसते पानी में फेरे करवाने का फैसला किया था। यह भी बताया गया कि शादी की तारीख की बहुत पहले ही तय कर दी गई थी। तैयारियां भी हो चुकी थीं।