कोरबाः हिंदू नववर्ष पर शोभायात्रा में उमड़ी ऐतिहासिक भीड़, विभिन्न राज्यों की धमाल पार्टी एवं आकर्षक झांकियां देख गदगद हुए लोग, देखें वीडियो…

कोरबा। हिंदू नववर्ष के आगमन पर 22 मार्च को कोरबा जिले में हिंदू क्रांति सेना द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई । हालांकि बेमौसम बारिश के चलते शोभायात्रा कुछ घंटे विलंब से निकली लेकिन आयोजन समिति और शहरवासियों के उत्साह में कोई कमी नज़र नहीं आई । दिव्य शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए विभिन्न समाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।

हिंदू नव वर्ष के स्वागत के लिए छत्तीसगढ़ क्रांति सेना द्वारा पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया था । शोभा यात्रा के लिए शहर को कट आउट, झंडे-तोरन, लाईट एवं झालर से सजाया गया था। शहर की सुंदरता देख लोग दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो गए।

शोभायात्रा में श्री राम दरबार की जीवंत झांकियों सहित बस्तर नाचा, बैंड बाजा, राउत नाचा मुंगेली, कठपुतली शो बिलासपुर, घंटा बाजा ओडिशा, मावली ढोल महाराष्ट्र, लाइव देव झांकी, गौरी कृपा धुमाल दुर्ग, डमरू बाजा उज्जैन, थैयम झांकी तमिलनाडू, ढ़ाक बाजा बंगाल, प्रतिमा झांकी कोलकाता, घोड़े की झांकी खडग़पुर, दुलदुल घोड़ा मध्यप्रदेश, दिलेर खालसा ग्रुप पंजाब, चेंडा, मेलम बाजा केरल, बाहुबली शिवजी झांकी, बाहुबली बजरंग बली जी की झांकी, डीजे पावर जोन राजनांदगांव, वृंदावन मथुरा झांकी उत्तर प्रदेश, विश्व प्रसिद्ध श्याम बैंड जबलपुर, विश्व प्रसिद्ध रामू राजस्थानी महा झांकी के अलावा लाइटिंग डीजे नागपुर ढोल, डीजे, कीर्तन मंडली, विभिन्न प्रकार की झांकियां आकर्षण का मुख्य केंद्र रही । देश के सबसे बड़े आयोजन को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे । संगीत की धुन पर युवाओं की टोलियों ने जमकर नृत्य का आनंद उठाया ।

शोभायात्रा सीतामढ़ी स्थित श्री राम-जानकी मंदिर में भव्य पूजा-अर्चना के उपरांत प्रारंभ हुई। उसके पश्चात सीतामढ़ी, पुराना बस स्टैंड, रेलवे क्रॉसिंग, पावर रोड होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर चौक से होकर नया बस स्टैंड पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान रास्ते भर प्रसाद एवं भोग का वितरण किया गया। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया और श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। व्यापारी व सामाजिक संगठनों के द्वारा शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए स्वल्पाहार, शरबत-पानी आदि की व्यवस्था भी की गई थी।

वहीं यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन ने जबरदस्त तैयारी की थी ।