छत्तीसगढ़ः हेल्पलाइन सेंटर में अजीबो-गरीब सवाल कर रहे छात्र, कोई कह रहा – पुस्तक खोलते ही आती है नींद, तो एक ने पूछा- प्रश्नपत्र मिल जाएगा क्या ?

रायपुर। कोरोना काल में बच्चों को मिले जनरल प्रमोशन का असर अब दिखने लगा है. प्रदेश में बोर्ड परीक्षा जारी है. ऐसे में छात्रों के मदद के लिए हेल्पलाइन सेंटर चलाया जा रहा है. जहां छात्र अजीबो-गरीब सवाल कर रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, बोर्ड के छात्र परीक्षा हेल्पलाइन सेंटर में कॉल करके ये कह रहे हैं कि, पुस्तक खोलते ही नींद आ जाती है. वहीं किसी ने कहा क्या क्या प्रश्न आएगा वो बता दीजिए. इतना ही नहीं बच्चों ने यह भी कहा, जो प्रश्नपत्र आएगा वो मिल जाएगा क्या ?

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वी के गोयल ने कहा, विद्यार्थियों के समस्या का समाधान के लिए हेल्पलाइन सेंटर बनाया गया है. विषय विशेषज्ञ बच्चों के सवालों का समाधान करते हैं. बोर्ड परीक्षा आयोजनकर्ता माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा हेल्पलाइन सेंटर स्थापित की गई है.