खराब प्रतिभा, रमीज़ राजा ने पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाज की तारीफ भी की और फिर जमकर लगाई लताड़

नई दिल्‍ली : पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने अनुभवी बल्‍लेबाज उमर अकमल की तारीफ की, लेकिन साथ ही उन्‍हें खराब प्रतिभा करार दिया। अकमल ने क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स की तरफ से खेलते हुए पीएसएल 2023 में इस्‍लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ केवल 14 गेंदों में नाबाद 43 रन की तूफानी पारी खेली थी। उनका स्‍ट्राइक रेट 307.14 का था।

उमर अकमल ने अपनी पारी के दौरान दो चौके और पांच छक्‍के जमाए थे। राजा ने कहा कि जब उमर अकमल ने अपने करियर की शुरुआत की थी, तब वो उनके पसंदीदा क्रिकेटर्स में से एक थे, लेकिन साथ ही फटकार लगाई कि वो अपनी प्रतिभा के साथ न्‍याय नहीं कर पाए।

रमीज राजा ने क्‍या कहा

रमीज राजा के हवाले से क्रिकेट पाकिस्‍तान ने कहा, ‘उमर अकमल की कहानी शानदार प्रतिभा होने के साथ-साथ दुर्भाग्‍यपूर्ण तरीके से खराब प्रतिभा का होना है। हालांकि, यहां सभी खिलाड़‍ियों के लिए सीख है। अगर आप अनुशासनात्‍मक नहीं होंगे और खेलते समय अपने मुंह पर लगाम नहीं रखेंगे तो बड़ी संभावना है कि आप अन्‍याय झेलेंगे। यह दुर्भाग्‍यवश दृश्‍य है।’

उन्‍होंने आगे कहा, ‘जब उमर अकमल ने क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तब वो मेरे पसंदीदा खिलाड़‍ियों में से एक थे। हम सभी ने इसकी झलक भी देखी कि उनमें कितनी प्रतिभा है। उन्‍होंने इस्‍लामाबाद यूनाइटेड के शानदार गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा दी।’ राजा ने साथ ही कहा कि पता नहीं कि उमर अकमल के लिए आगे क्‍या लिखा है, लेकिन वो चाहते हैं कि बल्‍लेबाज अपनी फिटनेस समस्‍याओं से ऊपर आए और पीएसएल में उसका करियर शानदार हो।

उमर अकमल को इस बात का रखना होगा ख्‍याल

रमीज राजा ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि भविष्‍य में उमर अकमल के लिए क्‍या लिखा है। वो हमारे लिए प्रमुख खिलाड़ी बचेंगे या नहीं। मगर आज के समय में पाकिस्‍तान में छठे या सातवें नंबर पर खेलते हुए उमर अकमल से बेहतर मैच विजेता कोई नहीं है।’

उन्‍होंने आगे कहा, ‘उमर अकमल के साथ फिटनेस का मसला रहा है, लेकिन साथ ही अनुशासन की परेशानी भी रही। आपको चौकन्‍ना होकर क्रिकेट खेलने की जरुरत है। एक बार आप क्रिकेट खेलना छोड़ दे तब किसी भी तरह के विचार प्रकट करने के लिए स्‍वतंत्र हैं। उमर अकमल को अपने झगड़ालू रवैये को नियंत्रित करने की जरुरत है।’