छत्तीसगढ़ः कोरबा- चांपा समेत 45 से अधिक स्टेशन होंगे हाईटेक, अमृत भारत स्टेशन योजना से होगा कायाकल्प

बिलासपुर। रेलवे स्टेशनों को हाईटेक और सुंदर बनाने की योजना है। केंद्रीय बजट में इसके लिए प्रावधान किया गया है। इसके लिए अमृत भारत स्टेशन योजना चलाई जाएगी, जिसमें बिलासपुर जोन से बिलासपुर, रायपुर और नागपुर रेल मंडल के 45 से अधिक रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है।

देश में रेल यात्रियों की सुविधाओं और रेलवे स्टेशनों को विकसित किया जा रहा है। केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे के लिए 2.41 लाख करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। इससे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1275 स्टेशनों को आधुनिक बनाया जाएगा।

बिलासपुर जोन के इन स्टेशनों को किया शामिल 
अमृत भारत योजना के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन के अंतर्गत आने वाले उसलापुर, रायपुर, रायगढ़, अकलतरा, नैला, चांपा, बाराद्वार, रायगढ़, कोरबा, पेंड्रारोड, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, दल्लीराजहरा, मडोदा, भाटापारा, भिलाई पॉवर हाउस, भिलाई नगर, तिल्दा नेवरा, बिल्हा, भानुप्रतापपुर, हथबंद, सरोना, मंदिर हसौद, उरकुरा, निपनिया, डोंगरगढ, बेलपहार, अनूपपुर, शहडोल सहित अन्य स्टेशनों को शामिल किया गया है, जहां सुविधाएं बढ़ाई जाएगी।

छोटी स्टेशनों में यात्रियों के लिए बढ़ाई जाएंगी सुविधाएं 
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित रेलवे स्टेशनों में आकर्षक गेट, वेटिंग हॉल, पाथ-वे, एक्सीलेटर, फूट ओवरब्रिज, लाइटिंग, सौंदर्यीकरण के साथ ही स्टेशन पर उपलब्ध अनुपयोगी स्थान को जोड़ते हुए एग्जीक्यूटिव लाउंज का विस्तार, सर्कुलेटिंग एरिया के प्रत्येक तरफ साइनेज, सड़कों का चौड़ीकरण, वाहन पार्किंग सहित अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।