भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 235 रन का लक्ष्य, शुभमन गिल ने 63 गेंद पर बनाए 126 रन

IND vs NZ Live Score: India vs New Zealand 3rd T20 Today Match Scorecard Result News Updates in Hindi

अहमदाबाद।शुभमन गिल (नाबाद 126 रन) के पहले टी-20 शतक की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे मुकाबले में 235 रन का टारगेट दिया है। सीरीज के पहले दो मुकाबलों में फ्लॉप रहे गिल ने इस पारी में 63 गेंदों का सामना किया और 12 चौके और 7 छक्के जमाए। राहुल त्रिपाठी ने 44, कप्तान हार्दिक पंड्या ने 30 और सूर्यकुमार यादव ने 24 रन बनाए।

गिल टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। विराट ने पिछले साल अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की पारी खेली थी।

गिल ने हार्दिक पंड्या के साथ चौथे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 103 रन की साझेदारी की।

डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, ब्लेयर टिकनर और ईश साेढ़ी को एक-एक विकेट मिला।

ऐसे गिरे भारत के विकेट 

  • पहला : दूसरे ओवर की दूसरी बॉल पर ब्रेसवेल ने ईशान किशन को LBW कर दिया।
  • दूसरा : ईश सोढ़ी ने राहुल त्रिपाठी को 8वें ओवर की दूसरी बॉल पर डीप स्क्वेयर लेग पर फर्ग्युसन के हाथों कैच कराया।
  • तीसरा : 13वें ओवर की तीसरी बॉल पर टिकनर ने सूर्या को ब्रेसवेल के हाथों कैच कराया।
  • चौथा : 20वें ओवर की पहली बॉल पर डेरिल मिचेल ने हार्दिक पंड्या को ब्रेसवेल के हाथों कैच कराया।

देखिए भारत-न्यूजीलैंड तीसरे टी-20 का रोमांच

कुछ इस तरह आउट हुए ईशान किशन। उन्हें माइकल ब्रेसवेल ने LBW किया।

कुछ इस तरह आउट हुए ईशान किशन। उन्हें माइकल ब्रेसवेल ने LBW किया।

तेंदुलकर ने किया वर्ल्ड चैंपियन भारतीय अंडर-19 महिला टीम का सम्मान 
टॉस के बाद भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह के साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर लौटी भारतीय महिला टीम की खिलाड़ियों का सम्मान किया। तेंदुलकर ने शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली टीम को 5 करोड़ रुपए का चेक सौंपा।

अंडर-19 महिला टीम को सम्मानित करने से पहले शाबासी देते भारत रत्न सचिन तेंदुलकर।

अंडर-19 महिला टीम को सम्मानित करने से पहले शाबासी देते भारत रत्न सचिन तेंदुलकर।

इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, चहल की जगह मलिक को मौका 
कप्तान हार्दिक पंड्या ने स्पिनर युजवेंद्र चहल की जगह उमरान मलिक को प्लेइंग-11 में शामिल किया है। जबकि युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है।

पंड्या ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला लिया।

पंड्या ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला लिया।

देखें प्लेइंग-11

भारत : ईशान किशान, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्‌डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

न्यूजीलैंड : फिन एलेन, ड्वेन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, बेन लिस्टर, ईश साढ़ी, लोकी फर्ग्युसन और ब्लेयर टिकनर।

जीते तो कीवी टीम से लगातार चौथी सीरीज जीतेंगे
यह मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम है। अभी सीरीज एक-एक की बराबरी पर है। जो टीम जीतेगी, उसका सीरीज पर कब्जा होगा।

भारत अगर जीतता है तो वह लगातार चौथी बार न्यूजीलैंड को हराएगा। इसके साथ ही टीम इंडिया लगातार आठवीं बार सीरीज जीतेगी।