Vistara: दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही फ्लाइट में तकनीकी खराबी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग; सभी यात्री सुरक्षित

विस्तारा एयरलाइन

नई दिल्ली। विस्तारा की दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही फ्लाइट में सोमवार शाम तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर पूरी तरह से इमरजेंसी घोषित कर दी गई। डीजीसीए ने बताया कि हाइड्रोलिक सिस्टम फेल होने की वजह से विमान उड़ान भरने के बाद वापस लौट आया। विस्तारा की फ्लाइट यूके-781 का हाइड्रोलिक सिस्टम फेल होने की वजह से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

जानकारी के मुताबिक, उड़ान भरते ही विमान के पायलट को विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम के फेल होने का पता चला। इसकी सूचना पायलट ने एटीसी को दी। इसके बाद दिल्ली हवाईअड्डे पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई। डीजीसीए ने बताया कि पूर्ण आपात स्थिति घोषित होने के बाद दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली उड़ान सुरक्षित दिल्ली में उतर गई। सभी यात्री सुरक्षित हैं।