कोरबाःगृहमंत्री अमित शाह बोले- राम के ननिहाल आना मेरा सौभाग्य, BJP ने छत्तीसगढ़ को बीमारू से विकसित राज्य बनाया

कोरबा। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कोरबा पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया है। वे झारखंड के चाईबासा से सीधे कोरबा पहुंचे। पहले उन्हें राजधानी रायपुर होते हुए कोरबा पहुंचना था। लेकिन ऐन मौके पर उनके दौरे में बदलाव किया गया। कोरबा पहुंचने के बाद अमित शाह का बीजेपी नेताओं ने भव्य स्वागत किया। केंद्रीय गृहमंत्री को हल भेंट किया गया। इंदिरा स्टेडियम स्थित मंच पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, भाजपा सांसद गोमती साय, सांसद सरोज पांडेय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नंद कुमार साय, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल समेत कई नेता मौजूद हैं।

जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि,श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ आना उनका सौभाग्य है। यहां की जनता ने बीजेपी को 15 साल शासन करने का मौका दिया, उसके लिए धन्यवाद। उन्होंने कहा कि पहले सभी छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य कहते थे, लेकिन बीजेपी ने इसे बीमारू से विकसित राज्य बनाने की ओर अग्रसर किया। अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये केवल झूठ बोलते हैं। कांग्रेस ने भ्रष्टाचार करने के अलावा कुछ नहीं किया।

उन्होंने कहा कि हमने 15 सालों में प्रदेश से नक्सलवाद को खत्म किया। अमित शाह ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए क्या किया? कांग्रेस सरकार ने जनजातियों के लिए क्या किया? उन्होंने कहा कि बीजेपी ने आदिवासी बेटी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन की खास बातें

  • 2024 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त कर देंगे
  • कांग्रेस ने कहा था गरीबी हटाएंगे, नहीं हटी
  • कांग्रेस सरकार में गरीबी नहीं हटी, गरीब ही हट गई
  • जनता छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाज का हिसाब-किताब चुनाव में करेगी
  • ये जनता का पैसा है, कांग्रेस ऐसे नहीं लूट सकती है
  • बीजेपी ने जनजाति के लिए 4 गुणा बजट बढ़ाया
  • नरेंद्र मोदी को अगर प्रधानमंत्री बनाना है, तो छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनाएं
  • अटल जी के सपनों का छत्तीसगढ़ बनाने में पीएम नरेंद्र मोदी की मदद करें
  • भ्रष्टाचार से निजात पानी है, तो बीजेपी की सरकार बनवाएं
  • ​​​​​​​9,234 करोड़ रुपए केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को दिए, भूपेश बघेल से पूछना चाहता हूं कि ये पैसे कहां गए
  • रमन सिंह के रुके हुए काम को शुरू करवाना है, तो 2023 में बीजेपी को जिताएं
  • पीएम मोदी ने देश में गरीब परिवारों को शौचालय दिया