IND vs NZ 3rd ODI: बारिश के कारण भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे भी रद्द, कीवी टीम ने 1-0 से जीती सीरीज

IND vs NZ 3rd ODI Live Score 2022: India vs New Zealand ODI Today Match Scorecard Result News Updates in Hindi

क्राइस्टचर्च। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 47.3 ओवर में 219 के स्कोर पर सिमट गई। वॉशिंगटन सुंदर (51) ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि श्रेयस अय्यर ने 49 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने 18 ओवर में 1 विकेट खोकर 104 रन बना लिए थे। डेवोन कॉनवे 38 रन बनाकर और कप्तान केन विलियमसन बिना खाता खोले क्रीज पर थे। फिन एलेन 57 रन बनाकर उमरान मलिक की गेंद पर आउट हुए।

इसके बाद बारिश के कारण खेल संभव नहीं हो पाया। दूसरा वनडे भी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। न्यूजीलैंड ने सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली है।

तीसरे वनडे में में अगर दो ओवर और हो गए होते तो न्यूजीलैंड की टीम जीत जाती। किसी भी वनडे मैच में फैसला होने के लिए दोनों पारियों में कम से कम 20-20 ओवर का खेल होना जरूरी है। खेल रोके जाने के समय कीवी टीम डकवर्थ लुईस नियम के तहत 50 रन आगे थी लेकिन, 20 ओवर पूरे नहीं होने के कारण नतीजा सामने नहीं आया।

भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों फ्लॉप
तीसरे वनडे में टीम इंडिया हर मोर्चे पर फ्लॉप रही। बल्लेबाजी में वाशिंगटन सुंदर और श्रेयस अय्यर के अलावा कोई भी अच्छी पारी नहीं खेल सका। इसी तरह 18 ओवर की गेंदबाजी में भारत का कोई भी बॉलर खास प्रभाव नहीं डाल सका।

अपनी 10 रनों की पारी के दौरान ऋषभ पंत। उन्होंने 2 चौके जमाए।

अपनी 10 रनों की पारी के दौरान ऋषभ पंत। उन्होंने 2 चौके जमाए।

50 ओवर भी नहीं खेल सकी टीम इंडिया
हेगले ओवल की ग्रॉसी विकेट पर टीम इंडिया पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। कीवी गेंदबाजों उसे नियमित अंतराल में झटके देते रहे और टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हुई। केवल श्रेयस अय्यर और वॉशिंगटन सुंदर ने कुछ समय क्रीज पर बताया। शेष बल्लेबाज जल्दबाजी में दिखे।

ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट 

  • शुभमन गिल : मिल्ने की बॉल को फ्लिक करना चाहते थे, लेकिन स्क्वेयर लेग की दिशा में सैंटनर के हाथ कैच हुए।
  • शिखर धवन : एडम मिल्ने ने धवन को क्लीन बोल्ड कर दिया।
  • ऋषभ पंत : डेरिल मिचेल की बॉल पर डीप स्क्वेयर लेग में ग्लेन फिलिप्स को कैच दे बैठे।
  • सूर्यकुमार यादव : मिल्ने की बॉल पर टिम साउदी ने कैच किया।
  • श्रेयस अय्यर : लॉकी फर्ग्युसन की बॉल पर डेवोन कॉनवे डीप पॉइंट पर शानदार कैच पकड़ा।
  • दीपक हुड्‌डा : साउदी की बॉल पर पुल करना चाहते थे, लेकिन विकेट के पीछे लैथम के हाथ कैच हुए।
  • दीपक चाहर : डेरिल मिचेल की बॉल को पुल करना चाहते थे। टिम साउदी ने मिडविकेट के पास कैच किया।
  • यजुवेंद्र चहल : सेंटनर की बॉल पर टिम साउदी ने कैच किया। बॉल टॉप एज लेकर हवा में उठी थी। साउदी ने स्लिप के पास कैच किया।
  • अर्शदीप सिंह : डेरिल मिचेल ने LBW कर दिया।
  • वॉशिंगटन सुंदर : टिम साउदी की बॉल पर टॉम लैथम ने विकेट के पीछे कैच किया।

फोटो में देखिए मैच का रोमांच

मिल्ने ने 3 विकेट चटकाए। उन्होंने धवन, गिल और यादव को पवेलियन की राह दिखाई।

तीसरे वनडे के दौरान डेरिल मिचेल। उन्होंने ऋषभ पंत को चलता किया।

तीसरे वनडे के दौरान डेरिल मिचेल। उन्होंने ऋषभ पंत को चलता किया।

कप्तान शिखर धवन ने 45 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली।

कप्तान शिखर धवन ने 45 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला लिया।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला लिया।

तीसरे मुकाबले से पहले चहल और टिम साउदी।

तीसरे मुकाबले से पहले चहल और टिम साउदी।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड ने एक बदलाव किया है, जबकि टीम इंडिया बिना किसी बदलाव के उतरी है। देखिए प्लेइंग इलेवन…
भारतः शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और यजुवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंडः फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्युसन।

2019 से घर में कोई सीरीज नहीं हारी है कीवी टीम
न्यूजीलैंड की टीम पिछले कुछ सालों से घरेलू जमीन पर वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। कीवी टीम को घर में 2019 के बाद से किसी भी वनडे सीरीज में हार नहीं मिली है। 2019 में उसे भारत ने 4-1 से हराया था। उसके बाद से न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश और भारत को दो-दो बार और नीदरलैंड को 1 बार वनडे सीरीज में हराया।