छत्तीसगढ़ : विधायक का पुतला जलाने गए भाजपा कार्यकर्ता झुलसे, पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

दुर्ग. शहर में भाजपा के तीन पदाधिकारी पुतला दहन के दौरान झुलस गए हैं. तीनों पदाधिकारियों में एक भाजयुमो का जिलाध्यक्ष नीतेश साहू भी शामिल हैं. जिनका बाल जल गया है. वहीं तीन अन्य कार्यकर्ताओं को हल्की चोटें आई हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, भाजपा कार्यकर्ता दुर्ग विधायक अरूण वोरा का पुतला फूंक रहे थे. तभी पुतला फूंकने के दौरान एक पुलिस कर्मी जलते हुए पुतले को लेकर दौड़ गया. वह पुतले को बुझाने का प्रयास कर रहा था. तभी तीन कार्यकर्ताओं के ऊपर से यह पुतला चला गया. जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा का आरोप है कि प्रदर्शन को रोकने और पुतले को बुझाने के लिए जानबूझकर भाजपा कार्यकर्ताओं पर आग को उड़ेला गया. इसकी हम घोर निंदा करते हैं.

भाजपा ने उस पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. जब तक कार्रवाई नहीं हो जाती, हम सड़क पर ही बैठे रहेंगे. बता दें कि इस प्रदर्शन के दौरान हुए घटनाक्रम से माहौल बन गया है. भाजपा के कार्यकर्ता लगातार इकट्‌ठा हो रहे हैं.